Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतChampaavat Police Conducts Awareness Programs on Substance Abuse and Cyber Crime in Schools

मादक पदार्थो के दुष्परिणाम और उनसे बचाव की जानकारी दी

चम्पावत में पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में जन जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। शनिवार को जीआईसी सिप्टी में छात्रों को मादक पदार्थों और साइबर क्राइम के खतरों के बारे में जानकारी दी गई। साइबर हेल्पलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 24 Nov 2024 12:30 PM
share Share

चम्पावत। पुलिस की ओर से विभिन्न स्कूल-कालेजों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। शनिवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पीएस नेगी के नेतृत्व में जीआईसी सिप्टी में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थो से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए उनसे बचाव की जानकारिया दी गई। इस मौके पर साइबर सैल प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राईम के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों, साइबर हेल्पलाईन नंबर- 1930, चम्पावत साइबर सैल हेल्पलाईन नंबर-8476055260 के बारे में जागरूक करते हुए साइबर क्राईम के कानूनी प्राविधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों के बारे मे जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में और महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी दी। साथ ही सभी से सदैव यातायात के नियमों का पालन करने और अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक करने को प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य, ललित मोहन, सुरेश प्रसाद और ललित मोहनआदि मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें