मतदान और मतगणना के लिए दो पर्यवेक्षक तैनात
चम्पावत में नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। डीएम नवनीत पांडे के अनुसार, भवान सिंह चलाल को टनकपुर और बनबसा के लिए जबकि चन्द्र सिंह...
चम्पावत। राज्य निर्वाचन आयोग ने जनपद में नगर निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने को लेकर मतदान और मतगणना के लिए दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि निदेशक, प्रशासन एवं मॉनिटरिंग, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंह नगर भवान सिंह चलाल को नगर पालिका परिषद टनकपुर और नगर पंचायत बनबसा के लिए निर्वाचन प्रेक्षक तैनात किया गया है, जिनका मुख्यालय टनकपुर होगा। इसके अलावा गन्ना एवं चीनी आयुक्त, काशीपुर चन्द्र सिंह धर्मशक्तू को नगर पालिका परिषद चम्पावत एवं लोहाघाट में निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मुख्यालय चम्पावत होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।