Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsChampaavat District Allocates 500 Quintals of Potato Seeds with Subsidy for Farmers
चम्पावत को 500 कुंतल आलू बीज का आवंटन हुआ
चम्पावत जिले को 500 कुंतल आलू बीज का आवंटन किया गया है। यह बीज एक हफ्ते में उद्यान विभाग को उपलब्ध होगा। काश्तकारों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज दिए जाएंगे, अब सामान्य वर्ग के किसान भी इस अनुदान का लाभ...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 17 Jan 2025 03:45 PM
चम्पावत। चम्पावत जिले को 500 कुंतल आलू बीज का आवंटन हुआ है। आलू बीज एक हफ्ते में उद्यान विभाग को उपलब्ध हो जाएगा। विभाग ने निदेशालय से 700 कुंतल आलू बीज की मांग की थी। डीएचओ टीएन पांडेय ने बताया कि आलू बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर काश्तकारों को 50 फीसदी अनुदान पर दिया जाएगा। कुछ वर्ष पूर्व तक आलू बीज आरक्षित वर्ग के किसानों को ही 50 फीसदी अनुदान पर दिया जाता था। लेकिन अब सामान्य वर्ग के किसानों को भी अनुदान पर आलू बीज दिया जाने लगा है। आलू बीज को चम्पावत, लोहाघाट, देवीधुरा और खेतीखान चार सचल केंद्रों से बिक्री किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।