पाटी में बीडीसी और जिपं क्षेत्र का परिसीमन फिर होगा
चम्पावत। पाटी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन का दोबारा परिपाटी में बीडीसी और जिपं क्षेत्र का परिसीमन फिर होगापाटी में ब
चम्पावत। पाटी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन का दोबारा परिसीमन होगा। पाटी के नगर पंचायत बनने से क्षेत्र और जिला पंचायत क्षेत्रों का पुन: परिसीमन किया जाएगा। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि पाटी में नगर पंचायत का गठन किया गया है, जिससे क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का दोबारा परिसीमन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के परिसीमन के प्रस्तावों की तैयारी 27 सितंबर से 29 सितंबर तक की जाएगी। 30 सितंबर को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की सूची का अनंतिम प्रकाशन होगा। प्रस्तावों पर आपत्तियां एक से चार अक्तूबर तक की जा सकेंगी। निस्तारण पांच से सात अक्तूबर तक होगा। आठ अक्तूबर को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। नौ अक्तूबर को क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की सूची शासन को उपलब्ध कराई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।