Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsChalthiyan Village Panchayat Elections Pushpa Kunwar Re-elected as Sarpanch
पुष्पा कुंवर दूसरी बार बनी चल्थियां की सरपंच
चम्पावत के पाटी विकासखंड की ग्राम पंचायत चल्थियां में वन पंचायत का चुनाव हुआ। पुष्पा कुंवर को लगातार दूसरी बार सरपंच चुना गया। उन्होंने रतन सिंह कुंवर को 7-2 मतों से हराया। इस मौके पर नौ सदस्यीय वन...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 17 Nov 2024 01:16 PM
चम्पावत। जिले के पाटी विकासखंड की ग्राम पंचायत चल्थियां में वन पंचायत का गठन करते हुए सरपंच का चुनाव किया गया। जिसमें चल्थियां की पुष्पा कुंवर पत्नी यसवंत सिंह कुंवर वन पंचायत की लगातार दूसरी बार सरपंच चुनी गईं। सरपंच चुनाव में पुष्पा कुंवर ने अपने प्रतिद्वंद्वी रतन सिंह कुंवर को 7-2 मतों के अंतर से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी। इस मौके पर क्षेत्रीय पटवारी की मौजूदगी में वन पंचायत की नौ सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।