Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsCelebration of Traditional Sitting Holi in Tanakpur with Enthusiastic Singing

तोरे मुंह की गारी नीकी लगत है...

टनकपुर में बैठकी होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उपजिला अस्पताल में डॉ. विनोद जोशी के आवास पर होली गीतों का गायन किया गया। डॉ. पंकज उप्रेती ने कई प्रसिद्ध होली गीत प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 19 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
तोरे मुंह की गारी नीकी लगत है...

टनकपुर। टनकपुर में बैठकी होली की धूम मची हुई है। इस दौरान होल्यारों ने तमाम होली गीत गाए। उपजिला अस्प्ताल में तैनात डॉ़ विनोद जोशी के आवास में मंगलवार देर शाम बैठकी होली का गायन किया गया। रसिक जनों का प्रयास है परम्परागत होली गायन की परम्परा बनी रहे। बैठकी होली का शुभारंभ करते हुए टनकपुर डिग्री कॉलेज में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज उप्रेती ने एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने श्याम सुंदर तोरे मुंह की गारी मैंका नीकी लगत है गीत गाया। हल्द्वानी से पधारे तबला आचार्य धीरज उप्रेती की संगत में कई होली गीत होलियारों ने पेश किए। गोपाल दत्त गहतोड़ी ने बीतत रैन गिनत हम तारे की प्रस्तुति दी। किशोर खर्कवाल ने आज राधे रानी चली वृज नगरी, धूम मची है गीत गाया। यहां डॉ़ जितेंद्र जोशी, हेम कलखुड़िया, विजय बिष्ट, बसंत राय, मनोज, सतीश भट्ट, गणेश जोशी आदि रहे।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें