पाटी में स्व.बडोनी का जन्मदिन मनाया
पाटी। पाटी में स्व.इंद्रमणि बडोनी का जन्मदिन मनाया। मंगलवार को पाटी बीआरसी सभागार में उद्घाटन बीईओपाटी में स्व.बडोनी का जन्मदिन मनायापाटी में स्व.बडोन
पाटी। पाटी में स्व. इंद्रमणि बडोनी का जन्मदिन मनाया। मंगलवार को बीआरसी सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ कार्यालय पाटी के प्रशासनिक अधिकारी बृजेश पांडेय और सीएस मौनी ने किया। शिक्षक रवीश पचौली के संचालन में हुए कार्यक्रम में सीनियर वर्ग लोकनृत्य में राकउमावि पाटी विजेता और जीआईसी पाटी उपविजेता रहा। जूनियर वर्ग में राउप्रावि बिसारी विजेता और निलौटी उपविजेता बना। कविता पाठ में प्रदीप, करन, नेहा ने बाजी मारी, जबकि भाषण प्रतियोगिता में कविता, विपिन व अनुज निबंध में तनुजा, प्रियंका, चांदनी पहले तीन स्थानों पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक कमल जोशी, जगदीश गहतोड़ी और खुशाल रावत रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।