पाटी के मष्टा मंदिर में खड़ी होली हुई
पाटी । पाटी के मष्टा मंदिर में होल्यारों ने खड़ी होली का गायन किया। पाटी के मष्टा मंदिर में खड़ी होली हुईपाटी के मष्टा मंदिर में खड़ी होली हुईपाटी के
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 15 March 2025 04:03 PM

पाटी। पाटी के मष्टा मंदिर में होल्यारों ने खड़ी होली का गायन किया। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ मौजूद रहीं। लोगों ने धीर भये रणधीर जगत में लव-कुश दोनों वीर भरे.., कैलाश में बस गय देव निरंजन अमर कथा शिव शंकर की...होली का गायन किया। इस दौरान राजेन्द्र लडवाल, सुरेश भट्ट, गोकुलानंद भट्ट, कुंदन सिंह, विक्रम सिंह, जगदीश टकवाल, भगीरथ सोराड़ी, दीप जोशी आदि मौजूद रहे। वहीं पाटी के न्यू कॉलोनी और जौलाड़ी में भी होली का गायन किया। छरड़ी में लोगों ने एक-दूसरे जमकर रंग बरसाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।