‘कड़क कड़क मोरी चूड़ियां तो तोड़ी..
लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के जाख जिंडी गांव में बैठकी होली का गायन किया गया है। जाख जिंडी में बैठकी होली हुई जाख जिंडी में बैठकी होली हुई जाख जिंडी में
लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के जाख जिंडी गांव में बैठकी होली का आयोजन किया गया। पुरोहित मदन कलौनी के आवास में आयोजित होली बैठक का शुभारंभ ‘गणपति को भज लिजै रसिक आदि कहावै के गायन के साथ किया गया। पूर्णानंद लोहनी ने ‘तेरी जै हो जै गणराज तेरा सभा में अभिनंदन, मदन कलौनी ने ‘नमो जग तारिणी गंगे क्यों मृत्यु लोक में आई, पूरन चंद्र शर्मा ने ‘कड़क कड़क मोरी चूड़ियां तो तोड़ी, ऐ री यशोदा तेरो लाल बुरो है, बसंत उपाध्याय ने कहत निषाद राज नाथ ना लूंगा तुमसे उतराई की प्रस्तुति दी। हारमोनियम में कुंदन पाटनी और ढोलक में हरीश पांडेय ने संगत दी। यहां गोपाल राम, राकेश सिंह, मोहन सिंह, गुमान सिंह, भुवन पांडेय, अमर चंद, पुष्पा देवी, हीरादेवी, पार्वती देवी, सरस्वती देवी, मुन्नी देवी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।