बैठकी होली में देर रात तक होल्यारों ने रंग जमाया
लोहाघाट। लोहाघाट के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकी होली की धूम मची हुई है। कड़ाकेबैठकी होली में देर रात तक होल्यारों ने रंग जमायाबैठकी होली में दे
लोहाघाट के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकी होली की धूम मची हुई है। कड़ाके की ठंड के बीच होल्यारों ने गणपति पूजन के साथ बैठकी होली गायन किया। गुमदेश क्षेत्र के मडलक में बसंत उपाध्याय के आवास में बैठकी होली हुई। देर रात तक राग रागनियों के फाग फूटे। गणेश वंदना से बैठकी होली की शुरुआत हुई। पूर्णानंद ने गजानन कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हें बुलाते हैं.. होली पेश की। मदन कलौनी ने हठ पकड़े नंद लाला मैय्या री मोहे चंदा ला दे.. का गायन किया। कुंदन सिंह ने भोले बाबा कहां सो रहा है, तेरी दुनिया में क्या हो रहा है.. का गायन किया। भुवन पांडेय ने नबजिया वैद्य क्या जाने, मुझे दिल की बीमारी है की प्रस्तुति देकर समां बांधा। हारमोनियम में हरीश पांडेय, ढोलक में ईश्वर गिरी ने संगत दी। यहां मोहन सिंह, पूरन शर्मा, हिमांशु राय, गुमान गिरी,जया पंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।