Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsBypass people of Kaligon and Rianagar widened protest

बाईपास का कलीगांव और रायनगर चौड़ी के लोगों ने किया विरोध

लोहाघाट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित देवराड़ी बैंड से पाटन-पाटनी पेट्रोल पंप तक प्रस्तावित बाईपास में मार्ग निर्माण में कलीगांव के अलावा रायनगर चौड़ी क्षेत्र की जनता ने भी इसका विरोध शुरू कर...

हिन्दुस्तान टीम चम्पावतSat, 9 Dec 2017 05:18 PM
share Share
Follow Us on

लोहाघाट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित देवराड़ी बैंड से पाटन-पाटनी पेट्रोल पंप तक प्रस्तावित बाईपास में मार्ग निर्माण में कलीगांव के अलावा रायनगर चौड़ी क्षेत्र की जनता ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है।

कलीगांव में ग्राम प्रधान मदन राम की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में गांव के लोगों ने कहा कि ऑलवेदर मोटर मार्ग के निर्माण में बन रहे बाईपास पर कलीगांव की वन पंचायत की भूमि आ रही है। उन्होंने कहा कि मार्ग बनने के बाद गांव में बांज और काफल के पेड़ कटने से पानी के स्रोत सूख जाएंगे और जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता और ग्राम पंचायत सदस्य प्रहलाद सिंह मेहता ने बाईपास का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि गांव के हक में मार्ग बनाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मार्ग बनने से जल, जमीन और जंगल का दोहन होगा। संचालन सरपंच विमल मेहता ने किया। इस मौके भूपाल सिंह मेहता, उमेद राम जोला, मोहन चन्द्र राय, किशोर राय, गिरीश राम, नारायण सिंह, दिनेश सिंह, नारायण पुजारी, किरन राय आदि मौजूद रहे। इधर रायनगर चौड़ी में दीपक चन्द्र राय, रमेश चन्द्र राय, प्रकाश चन्द्र राय, कमल चन्द्र राय, दिनेश चन्द्र किशन चन्द्र,गणेश दत्त राय मोहन चन्द्र राय आदि ने लोक निर्माण विभाग एनएच खंड को भेजे ज्ञापन में कहा कि बाईपास मार्ग में मैलकुना में रायनगर गांव के पूर्वर्जों के समय से उनकी नाप भूमि है। जिस भूमि से खेती करके अपनी आजीविका चलाते हैं। उन्होंने कहा कि बाईपास बनने के बाद उनको भूमि का कटान और सड़क चौड़ीकरण से उनको भारी नुकसान हो जाएगा। उन्होंने भी मैलकूना मार्ग में बाईपास बनने पर कड़ी आपत्ति की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें