शारदा नदी में कारोबारियों ने खनन कार्य शुरू किया
होली के अवकाश के चार दिन बाद शनिवार से शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन चार सौ से अधिक वाहनों ने उपखनिज निकासी की।...
होली के अवकाश के चार दिन बाद शनिवार से शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन चार सौ से अधिक वाहनों ने उपखनिज निकासी की। रविवार को खनन कार्य बंद रहेगा।
डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि होली के चलते शारदा नदी में खनन कार्य 29 मार्च से बंद चल रहा था। चार दिन पूर्ण रूप से खनन बंद रहने के कारण राजस्व को भी भारी क्षति हुई है। हालांकि शनिवार को कारोबारियों ने खनन निकासी का कार्य शुरू कर दिया है। चार सौ से अधिक वाहनों ने इस दौरान आरबीएम, रेता और बजरी की नदी से निकासी की। वन निगम के कांटे और साफ्टवेयर फिलहाल दुरुस्त हैं। वहीं रवन्ने में भी सिस्टम कोई दिक्कत नहीं कर रहा है। डीएलएम ने बताया कि दो महीने शारदा में खनन निकासी और चलेगी। जिसके बाद बरसात में सरकार के आदेश के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।