लोहाघाट से 14 रूट पर बस का संचालन ठप
लोहाघाट। पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती के चलते आम यात्रिलोहाघाट से 14 रूट पर बस का संचालन ठपलोहाघाट से 14 रूट पर बस का संचालन ठपलोहाघाट से 14 रूट पर
लोहाघाट। पिथौरागढ़ में चल रही सेना भर्ती के चलते आम यात्रियों को दिक्कतें होने लगी है। लोहाघाट रोडवेज डिपो की अधिकतर बसें पिथौरागढ़ भेजे जाने से 14 रूटों पर बसों का संचालन ठप हो गया है। लोहाघाट डिपो से हर दिन दिल्ली, गुरुग्राम, देहरादून, पोंटा साहिब, ऋषिकेश, बरेली, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल सहित 15 रूटों पर बसों का संचालन होता है। सेना भर्ती में बस लगाने से 14 रूट पर संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। वर्तमान में यहां से मात्र एक ही रूट पर बस का संचालन हो रहा है। रोडवेज की एसएसआई दीपा वर्मा ने बताया कि पिथौरागढ़ में चल रही भर्ती के चलते गुरुवार को लोहाघाट से 11 और टनकपुर से चार बस पिथौरागढ़ भेजी गई। पिथौरागढ़ जाने के चलते दिल्ली, गुरुग्राम, पोंटासाहिब, ऋषिकेश, बरेली, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो सका। जबकि एक बस देहरादून भेजा गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।