Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsBus Service Launched from Tanakpur to Prayagraj for Kumbh Mela

टनकपुर से प्रयागराज के लिए शुरू हुई बस सेवा

टनकपुर। टनकपुर से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। दोपहर तीन बजे एआरएम ने बस को टनकपुर से प्रयागराज के लिए रवाना किया। परिवहन निगम ने यात्रियों

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 10 Jan 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। दोपहर तीन बजे एआरएम ने बस को टनकपुर से प्रयागराज के लिए रवाना किया। परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। शुक्रवार को टनकपुर से प्रयागराज के लिए परिवहन निगम ने रोडवेज बस सेवा शुरू की। इससे अब प्रयागराज में 13 जनवरी से हो रहे महाकुंभ में आने-जाने के लिए कुमाऊं के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम ने रोडवेज बस सेवा शुरू की है। बीते मंगलवार को लायंस क्लब अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिसका परिवहन निगम ने संज्ञान लिया है। परिवहन निगम के एआरएम नरेंद्र गौतम ने बताया कि बस संख्या यूके 07 पीए 1140 को टनकपुर से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है। पहले दिन टनकपुर से दस यात्री प्रयागराज रवाना हुए। प्रति सवारी साढ़े सात सौ रुपये किराया रखा गया है। बस अगले दिन सुबह चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से टनकपुर के लिए बस हर दोपहर तीन बजे रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें