बर्फबारी के बाद लिपूलेख सड़क से बर्फ हटाने में छूटे बीआरओ कर्मियों के पसीने
बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड में लिपूलेख सड़क से बर्फ हटाने में सेना के बीआरओ कर्मियों को पसीने छूटे। बाद में सेना के सहयोग से माइनस 8डिग्री से कम...
बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड में लिपूलेख सड़क से बर्फ हटाने में सेना के बीआरओ कर्मियों को पसीने छूटे। बाद में सेना के सहयोग से माइनस 8डिग्री से कम तापमान में किसी तरह काम कर देर शाम इस सड़क में यातायात बहाल कर दिया गया है।
भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाली मुख्य लिपूलेख सड़क में पिछले तीन दिनों में कई जगह 36से 70इंच से अधिक बर्फ से ढ़क गई थी। 150 से अधिक बीआरओ कर्मी इस मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे थे। इसके बावजूद उन्हें दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद सेना ने मोर्चा संभालते हुए 18किमी से अधिक लंबी सड़क में कालापानी से गुंजी के बीच बर्फ हटाने में सक्रियता से काम किया। गुरुवार देर शाम सड़क से बर्फ हटाकार इसे वाहनों की आवाजाही के योग्य बना दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब भी मार्ग में कई जगह बर्फ जमा है, लेकिन वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।