डीएलएड शिक्षकों के ब्रिज कोर्स का समापन
डीएलएड शिक्षकों का ब्रिज कोर्स संपन्न हो गया। समापन मुख्य अतिथि सीईओ आरसी पुरोहित ने किया। उन्होंने शिक्षकों से प्रशिक्षण में मिली जानकारी को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का आह्वान...
डीएलएड शिक्षकों का ब्रिज कोर्स संपन्न हो गया। समापन मुख्य अतिथि सीईओ आरसी पुरोहित ने किया। उन्होंने शिक्षकों से प्रशिक्षण में मिली जानकारी को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जीजीआईसी में आयोजित हुए कार्यक्रम में शिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान मिले अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने नृत्य, लोकगीत, भजन, कविता पाठ पेश किया। ब्रिज कोर्स के जिला प्रभारी कमल गहतोड़ी ने प्रशिक्षण में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. बीसी जोशी, संदर्भदाता जगदीश जोशी, नवीन उपाध्याय, लता आर्या, गीता पंत, ओम प्रकाश कुशवाहा, कमल पुनेठा, केके उपाध्याय, हीरा बल्लभ पांडेय, सुरेश आर्या, चंद्र सिंह पुजारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।