पाटी के कोरा नदी में तैरता मिला युवक का शव
पाटी विकासखंड अंतर्गत 34 वर्षीय युवक का शव कोरा नदी में मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान दिनेश चंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था और शव...

पाटी। पाटी विकासखंड अंतर्गत एक युवक का शव बरामद हुआ है। 34 वर्षीय युवक का शव पाटी की कोरा नदी में मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक चखड़िया गांव के नीचे कोरा नदी में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक कोरा नदी से पाटी कस्बे के लिए संचालित होने वाली लिफ्ट पेयजल योजना बांध के निकट युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है, जब पम्प ऑपरेटर पानी खोलने के लिए नदी में पहुंचे तो तालाब में युवक का शव तैरता दिखाई दिया। जिसके बाद पम्प ऑपरेटर ने चखड़िया गांव के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद थाना पाटी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक का शव पानी से बाहर निकाला। प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया युवक की पहचान 34 वर्षीय दिनेश चंद्र पुत्र महेश चंद्र, निवासी- ग्राम गहतोड़ा, हाल निवास -पाटी के रूप में हुई है। युवक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। देर रात शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया युवक पिछले लम्बे समय से मानसिक रूप से बीमार था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।