Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsBlock Level Mahakumbh Begins in Pati with Exciting Competitions for Under-14

पाटी में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ शुभारंभ

पाटी में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय महाकुंभ की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख सुमन लता ने किया। पहले दिन बालकों और बालिकाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 14 Nov 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on

पाटी। पाटी में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय महाकुंभ का आयोजन शुरु हो गया है। महाकुंभ का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख सुमन लता ने किया। शिक्षक रवीश पचौली के संचालन में हुए कार्यक्रम में पहले दिन अण्डर 14 के बालक और बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में कुसुम,राखी, दिव्यांशी ने प्रथम तीन स्थान,600 मीटर में लक्ष्मी ने पहला,रीता ने दूसरा,रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोलाक्षेपण में दीपिका, वैशाली, रश्मि ने प्रथम तीन स्थान, कबड्डी में पाटी विजेता,और मूलाकोट उप विजेता रहा। बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में अंकित,चेतन, राहुल ने प्रथम तीन स्थान,लम्बीकूद में गौरव, दीपांशु, मोहित ने पहला,दूसरा और तीसरा स्थान ऊंची कूद में यीशुमनराल, दीपांशु और आयुष ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किये। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में चौड़ामेहता विजेता और रौलमेल उपविजेता रहा। इसके साथ ही बालीबाल में देवीधुरा विजेता तथा रमक उपविजेता रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में रवीश पचौली,दीपक मौनी, खुशाल सिंह प्रकाश राम आदि लोगों ने सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें