शराब की दुकान के संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोला
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया ओवर रेटिंग का आरोपशराब की दुकान के संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोलाशराब की दुकान के संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोलाशराब की दु

- भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया ओवर रेटिंग का आरोप - कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेजा
बनबसा, संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने टनकपुर-बनबसा में अंग्रेजी शराब की दुकान में हो रही ओवर रेटिंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शराब अधिक दाम में बेचने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेजा है।
शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन भेजा। उन्होंने टनकपुर और बनबसा में अंग्रेजी शराब की दुकानों में अधिक दाम पर शराब की बिक्री करने का आरोप लगाते हुए संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि ग्राहक के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की जा रही है l उन्होंने आबकारी विभाग पर भी उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। कहा कि इसी वजह से अंग्रेजी शराब की दुकान में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। न ही ग्राहकों को बिल दिया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री मानू ठोकर, सावन चंद रजवार, प्रेम सिंह, संजय कुमार, दिनेश, राहुल भाटिया, देवेंद्र ठाकुर, दीपक सक्सेना, प्रमोद गुप्ता, बलबीर प्रजापति, कविंद्र ज्याल, अनीता यादव, राजू रावत, चंदन आदि मौजूद रहे।
----
फोटो 05 सीपीटी 2 पी। परिचय-बनबसा में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष के जरिए कमिश्नर को ज्ञापन भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।