Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतBiofloc Technology for Fish Farming in Champawat Innovative Pilot Project Launched

चम्पावत में बॉयो फ्लॉक तकनीक से होगा मत्स्य पालन

चम्पावत में बॉयो फ्लॉक तकनीक से मत्स्य पालन किया जाएगा, जिससे कम पानी में ज्यादा मछलियों का उत्पादन संभव होगा। बाजरीकोट गांव में पहली यूनिट स्थापित की गई है। इस योजना के तहत 60% अनुदान आरक्षित वर्ग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 25 Nov 2024 05:04 AM
share Share

चम्पावत। चम्पावत में बॉयो फ्लॉक तकनीक से मत्स्य पालन किया जाएगा। इस तकनीक से कम पानी में भी अधिक मछलियों का उत्पादन हो सकेगा। साढ़े चार लाख रुपये से एक यूनिट का निर्माण होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चम्पावत के बाजरीकोट गांव में पहली यूनिट लगाई गई है। जिला मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बॉयो फ्लॉक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। मत्स्य विभाग ने जिला मुख्यालय में मत्स्य जीवी सहकारी समिति बाजरीकोट को इस काम के लिए चुना है। साढ़े चार लाख से निर्मित होने वाली एक यूनिट के लिए समिति को पांच लाख रुपये का लोन दिया गया है। योजना के तहत आरक्षित वर्ग के लिए 60 और सामान्य वर्ग को 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें