Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsBanasur Eleven Clinches Title in Exciting Football Final Defeating BBC 3-2 in Tiebreaker

बाणासुर इलेवन ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता

- फाइनल में बीबीसी को 3-2 से हरायाबाणासुर इलेवन ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता बाणासुर इलेवन ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता बाणासुर इलेवन ने जीती फुटबॉल प्रति

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 27 Sep 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

- रोमांचक फाइनल मुकाबले में बीबीसी की टीम को 3-2 से हराया लोहाघाट, संवाददाता। स्वामी विवेकानंद एट ए साइट फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर बाणासुर इलेवन की टीम ने कब्जा जमाया। रोमांचक फाइनल में उसने बीबीसी की टीम को टाइब्रेकर में 3-2 से हराया।

जीआइसी मैदान में शुक्रवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले हाफ में बीबीसी के संजय बोहरा और भुवन धौनी ने एक-एक किया। जवाब में बाणासुर की टीम के संजय फर्त्याल और शिवम ने भी एक-एक गोल दागा। दूसरे हाफ में भी दोनों टीम से दो-दो गोल से बराबरी पर रहीं। नतीजे के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें भी दोनों टीम ने पांच-पांच गोल किए। अंत में बाणासुर की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। टीटू फत्र्याल मैन आफ द सीरीज रहे। विजेता टीम को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ने ट्राफी दी। रेफरी कैलाश चंद, लाइंसमैन यश करायत और अजय ढेक रहे। कोच नितिन ढेक ने एसडीएम रिंकू बिष्ट, मायावती आश्रम प्रबंधक स्वामी सुहृद्यानंद , एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, ओलंपिक संघ जिलाध्यक्ष मनीष जुकरिया, कीर्ति बगौली, बीईओ घनश्याम भट्ट, जीवन राय, नरेंद्र अधिकारी, विमल मेहता, विजय ढेक, अजय ढेक, मनोज करायत, भूपाल पाटनी का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें