Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsBajoun Panchayat Elections Bachiram Bhatt Elected as Sarpanch
संशोधित:बचीराम बने बजौन वन पंचायत के सरपंच
चम्पावत। बजौन वन पंचायत में सरपंच के चुनाव संपन्न हुए। बचीराम भट्ट को सरपंच चुना गया।संशोधित:बचीराम बने बजौन वन पंचायत के सरपंचसंशोधित:बचीराम बने बजौन
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 28 Dec 2024 05:49 PM
चम्पावत। बजौन वन पंचायत में सरपंच के चुनाव संपन्न हुए। बचीराम भट्ट को सरपंच चुना गया। राजस्व उप निरीक्षक अमित सिपाल और पवन जुकरिया की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई। सरपंच में दो दावेदार होने से मतदान हुआ। जिसमें बचीराम ने प्रतिद्वंदी रमेश को 6-2 के अंतर से हराया। सुनीता देवी, हरीश चंद्र, कमला देवी, हीरा देवी, रमेश राम, रमेश भट्ट, खिमली देवी और दीपिका देवी को पंच चुना गया। यहां शुभम पुजारी, जीवन रिंगवाल, बचीराम, पूर्व प्रधान घनश्याम भट्ट, ईश्वरी भट्ट, जोगा दत्त आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।