कोषागार के माध्यम से पेंशनर्स को दी विभिन्न जानकारियां
लोहाघाट में उपकोषागार की ओर से पेंशनर्स के लिए जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पेंशनर्स को ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र भरने और गोल्डन कार्ड से संबंधित जानकारियां दी गई। 96 वर्षीय पेंशनर मोती...
लोहाघाट। उपकोषागार लोहाघाट की ओर से पेंशनर्स के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पेंशनर्स को विभिन्न जानकारियां देकर उनको सम्मानित किया गया। नगर पालिका सभागार में उप कोषाधिकारी गणेश दत्त चौथिया की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल रहीं। विशिष्ट अतिथि गर्वनमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत और आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी रहे। शिविर में पेंसनर्स को पीपीटी के माध्यम से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र भरने और गोल्डन कार्ड के संबंध के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। शिविर में सभी पेंशनर्स को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। पेंशनर्स में 96 साल के पेंशनर मोती सिंह मेहता, पिता-पुत्र पेंशनर्स में पदमा दत्त पुनेठा और दीप चन्द्र पुनेठा, भाई-भाई में बीबी पांडेय और हेम पांडेय आकर्षण रहे। संचालन लेखाकार पूजा राय और चंचल ने किया। इस मौके पर आर्गेनाइजेशन के महामंत्री आनंद सिंह ओली, सहायक कोषाधिकारी संजय कुमार, लेखाकार भुवन प्रसाद, प्रकाश ढेक, नितिन जोशी, मुकेश कुमार, मजहर हुसैन, जगदीश संग्रोला, नाथू राम राय, पेंशनर बीडी राय, बंशीधर कलोनी, आरडी चौथिया, प्रहलाद मेहता, केसी पुनेठा, श्याम सिंह ढेक, छत्र सिंह ढेक,राजेंद्र पुनेठा, जगराज देउपा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।