Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsArmy Recruitment Rally Begins in Banbasa Religious Teachers and Agniveer Positions Open

बनबसा सेना परिसर में आज से होगी भर्ती

- सेना भर्ती की अंतिम चरण की तैयारी जोरों पर बनबसा सेना परिसर में आज से होगी भर्तीबनबसा सेना परिसर में आज से होगी भर्तीबनबसा सेना परिसर में आज से होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 27 Nov 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

बनबसा, संवाददाता। बनबसा सेना परिसर में आज गुरुवार से सेना की भर्ती रैली शुरू होगी। भर्ती की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धार्मिक शिक्षक और अग्निवीर की भर्ती छह दिसंबर तक जारी रहेगी। बनबसा के सेना परिसर में 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक की भर्ती होगी। जबकि एक से छह दिसंबर तक अग्निवीर की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन होगा। भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर बीते दिन एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया होगी। हर दिन करीब एक से डेढ़ हजार अभ्यर्थी दौड़ में हिस्सा लेंगे। कर्नल राहुल ने बताया कि कुल साढ़े तीन हजार ऑनलाइन सीईई शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें