बनबसा सैन्य क्षेत्र में 28 नवंबर से सेना भर्ती की तैयारियां पूरी
चम्पावत के बनबसा सैन्य परिसर में 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक और अग्निवीर पदों की भर्ती होगी। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में हैं, वही भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती के लिए आवश्यक...
चम्पावत। जिले के बनबसा सैन्य परिसर में 28 नवंबर से होने वाली सेना भर्ती की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर की भर्ती प्रक्रिया होगी। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल की है, वही अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा कुमाऊं मंडल के दो जिलों (पिथौरागढ़ और चम्पावत) की एक से छह दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) के ऑनलाइन सीईई परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती भी होगी। भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लेने आए सेना भर्ती निर्देशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि बनबसा सैन्य क्षेत्र में धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिले और पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए दौड़, शारीरिक फिटनेस और दस्तावेजों की जांच की कार्यवाही होगी। भर्ती में प्रतिदिन 1000 से 1500 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। इसके लिए बनबसा सैन्य परिसर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सेना भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, रिलेशन प्रमाण पत्र, राज्य एवं राष्ट्रीय खेल प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, गजट प्रमाणपत्र, शपथ पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती के लिए डीएम नवनीत पांडे ने एसडीएम टनकपुर और चम्पावत को नोडल अधिकारी नामित करते हुए भर्ती स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने, रैली के दौरान अतिरिक्त राज्य परिवहन की बसें चलाने, पेयजल के लिए वॉटर टैंकर की व्यवस्था, सफाई कर्मियों की व्यवस्था, एंबुलेंस, बिजली और मेडिकल टीम को उपस्थित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।