Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsAngry Villagers Demand Urgent Repairs for Damaged Road Near Nepal Border

बाकूं-सुल्ला सड़क की बदहाली से ग्रामीण आक्रोशित

- ग्रामीणों ने प्रशासन से की सड़क सुधारीकरण की मांग बाकूं-सुल्ला सड़क की बदहाली पर आक्रोशबाकूं-सुल्ला सड़क की बदहाली पर आक्रोशबाकूं-सुल्ला सड़क की बदह

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 17 Dec 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

लोहाघाट, संवाददाता। नेपाल सीमा से लगे बांकू-सुल्ला मोटर मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गुस्साए ग्रामीणों ने 10 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत का काम शुरू न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बीडीसी सदस्य परी कुंवर ने बताया कि सितंबर में आई आपदा से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई जगह दीवार, स्क्रबर टूटने और पहाड़ से मलबा आने से मोटर मार्ग संकरा हो गया है। जानकारी दिए जाने के बावजूद पीएमजीएसवाई ने सड़क से मलबा नहीं हटाया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर चौडला, कोटसारी, कनौली, कुनाड़ी, कुडिल, बांकू बुरकिल्ला आदि गांवों की दो हजार से अधिक की आबादी निर्भर है। 13 किमी लंबी सड़क में बड़े वाहन नहीं चल पाने से क्षेत्र में निर्माण सामग्री, राशन आदि नहीं पहुंच रहा। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जोत सिंह, मोहन सिंह, सुंदर सिंह, कल्याण सिंह, दीवान सिंह, भीम सिंह, राम सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रेम सिंह ने पीएमजीएसवाई विभाग से शीघ्र मोटर मार्ग ठीक करने की मांग की। इधर, पीएमजीएसवाई के ईई वैभव गुप्ता ने बताया सड़क में मरम्मत संबंधी कुछ कार्य करवा दिया है। शेष कार्य का इस्टीमेट शासन को भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें