आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मानदेय काटने पर नाराजगी जताई
- शीघ्र मांग नहीं माने जाने पर दी आंदोलन की चेतावनीआंगनबाड़ी वर्कर्स ने मानदेय काटने पर नाराजगी जताईआंगनबाड़ी वर्कर्स ने मानदेय काटने पर नाराजगी जताईआ
लोहाघाट, संवाददाता। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सामूहिक अवकाश स्वीकृत कराने के बाद भी मानदेय काटे जाने पर नाराजगी जताई है। वर्कर्स ने पोषण टेकर एप को चलाने के लिए नए मोबाइल देने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को बाराकोट ब्लाक सभागार में आंगनबाड़ी वर्कर्स की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि गत 28 अगस्त को पूरे प्रदेश के साथ उन्होंने जिले में भी एक दिवसीय रैली और धरना प्रदर्शन किया था। डीपीओ, डीएम और पुलिस को इसकी पूर्व में लिखित सूचना दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक दिन का मानदेय काट दिया गया है। समूचे प्रदेश में से सिर्फ चम्पावत जिले में यह कार्रवाई हुई है। वर्कर्स ने कहा कि पुराने मोबाइल में पोषण टेकर एप डाउनलोड होने में दिक्कतें आ रही हैं। जल्द नया मोबाइल फोन न दिए जाने पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में कुसुम अधिकारी, दमयंती वर्मा, अनिता देवी, परमेश्वरी जोशी, जानकी जोशी, धनी पंत, कमला मेहता, ज्योति मेहता, पुष्पा देवी, लता कालाकोटी, नीरू देवी, योगिता जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।