निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी भाजपा: अजय टम्टा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने लोहाघाट क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रोड शो किया। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी और अल्मोड़ा, पिथौरागढ तथा चम्पावत...
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने लोहाघाट क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने रोड शो किया। कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी। मंगलवार को राज्य मंत्री अजय टम्टा अल्मोड़ा से बाराकोट इंद्रपुरी पहुंचे। जहां व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री स्व.हयात सिंह माहरा के वार्षिक श्राद्ध में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने नगर लोहाघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ और चम्पावत में निकाय की सभी सीटों पर भाजपा एतिहासिक जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार का फायदा लोगों को मिल रहा है। उन्होने अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद वर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा। यहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, सतीश पांडेय, योगेश मेहता, राजू गड़कोटी, सतीश खर्कवाल, रेनू गड़कोटी, दीपक जोशी, गिरीश कुंवर, गौरव पांडेय, सुरेंद्र बोहरा, जीवन गहतोड़ी, दीपक सुतेड़ी, आनंद राय, अजय बिष्ट,लता वर्मा आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।