Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतAir Lift Saves Lives Three Patients Airlifted from Champawat to AIIMS Rishikesh

एयर एंबुंलेंस बनी वरदान, तीन मरीजों को किया जा चुका एयर लिफ्ट

चम्पावत से पिछले डेढ़ माह में तीन मरीजों को एयर लिफ्ट किया गया है। इन मरीजों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। एयर एंबुलेंस की सुविधा से गंभीर रूप से घायल मरीजों की जिंदगी बचाने में मदद मिली है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 1 Nov 2024 11:11 AM
share Share

चम्पावत। चम्पावत से बीते डेढ़ माह में तीन मरीजों को एयर लिफ्ट किया गया। तीनों मरीजों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। एयर लिफ्ट की सुविधा के बाद मरीजों की जिंदगी बचाने में कामयाबी हासिल हुई है। चम्पावत में एयर एंबुलेंस गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए वरदान बन रही है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि गत 13 सितंबर को आपदा में बुरी तरह जख्मी हुई लोहाघाट के फाफर गांव निवासी गीता देवी, 10 अक्तूबर को सड़क दुर्घटना में घायल गिरीश चंद्र तिवारी को एयर एंबुलेंस एयर लिफ्ट किया गया था। इलाज के बाद दोनों की हालत में सुधार है। जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक ने बताया कि अब बीते मंगलवार को लोहाघाट निवासी गंभीर रूप से बीमार 75 साल की हरिप्रिया गहतोड़ी को भी एयर लिफ्ट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें