Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतAction Against Poaching of Endangered Mahaseer Fish in Sharda River

महाशीर के शिकार मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

- मामला दर्ज करने के लिए एसडीएम ने कोतवाल को पत्र भेजामहाशीर के शिकार मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देशमहाशीर के शिकार मामले में एफआईआर दर्ज करने

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 14 Nov 2024 06:02 PM
share Share

टनकपुर, संवाददाता। शारदा नदी में विलुप्तप्राय महाशीर मछली का शिकार के मामले में एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने इस संबंध में कोतवाल को पत्र भेजा है। कालीगूंठ महिला मंगल दल की अध्यक्ष पूजा देवी और कोषाध्यक्ष ईश्वरी देवी ने बीते मंगलवार को बूम क्षेत्र के रेंजर को पत्र भेजकर राजस्थान निवासी एक व्यक्ति पर गत नौ नवंबर को महाशील मछली का शिकार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। महिला मंगल दल के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह ने भी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर टनकपुर के एसडीएम को पत्र भेजा है। जिसके बाद एसडीएम आकाश जोशी ने गुरुवार को टनकपुर कोतवाली के निरीक्षक को मामले में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इधर इस मामले में एसपी ने भी निर्देश दिए हैं। जिसके बाद प्रभारी कोतवाल एसएस कोरंगा ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें