पाटी में 90 आंगनबाड़ी और एएनएम को लगाया टीका
पाटी में पहले चरण के टीकाकरण के दूसरे दिन वैक्सीन लगाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और एएनएम में काफी उत्साह दिखा। वैक्सीन लगाने के बाद कहीं से...
पाटी में पहले चरण के टीकाकरण के दूसरे दिन वैक्सीन लगाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और एएनएम में काफी उत्साह दिखा। वैक्सीन लगाने के बाद कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
सोमवार को पाटी पीएचसी में वैक्सीन लगाने के लिए सुबह से ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व एएनएम का आना शुरू हो गया था। करीब नौ बजे वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. अभाष व खंड विकास अधिकारी डॉ. अमित ममगाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की हुई थी। टीकाकरण का कार्य एएनएम आशा अधिकारी व हिमानी पोखरियाल ने किया। मौके पर बीईओ राम प्रसाद यादव, डॉ. हिमांशु, गंगानाथ, एसआई नंदन सिंह राठौर, फार्मासिस्ट प्रकाश सिंह खड़ायत, भगवती तिवारी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।