चम्पावत-पिथौरागढ़ के 3181 युवा देंगे अग्निवीर भर्ती परीक्षा
चम्पावत और पिथौरागढ़ के 3181 युवा अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। धार्मिक शिक्षक के लिए 223 अभ्यर्थियों ने एंट्रेंस पास किया है। बनबसा में 28 से 30 नवंबर को धार्मिक शिक्षक की शारीरिक दक्षता...
चम्पावत। बनबसा में होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चम्पावत-पिथौरागढ़ के 3181 युवा शामिल होंगे। जबकि धार्मिक शिक्षक के लिए 223 अभ्यर्थियों ने एंट्रेंस पास किया है। बनबसा में 28 से 30 नवंबर धार्मिक शिक्षक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है। जबकि एक से छह दिसंबर तक चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले की तहसीलों के युवा अग्निवीर परीक्षा में शामिल होंगे। भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना और अग्निवीर की भर्ती प्रस्तावित की गई है। इस भर्ती में कुल 3404 युवा शामिल होंगे। भर्ती में सेना के ऑनलाइन एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को शामिल किया गया है। 28 से 30 नवंबर तक धार्मिक शिक्षक के पदों पर भर्ती होगी। इस पद में भर्ती के के लिए कुल 223 युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एंट्रेस पास किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।