Water Crisis in Silanga Gram Panchayat Residents Struggle Despite Government Promises सिलंगा ग्राम पंचायत के रंगचौंणा तोक में पेयजल संकट, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsWater Crisis in Silanga Gram Panchayat Residents Struggle Despite Government Promises

सिलंगा ग्राम पंचायत के रंगचौंणा तोक में पेयजल संकट

सरकार हर घर नल हर घर जल योजना के तहत पेयजल मुहैया कराने का दावा कर रही है, लेकिन सिलंगा ग्राम पंचायत का रंगचौंणा तोक पानी की गंभीर कमी से जूझ रहा है। पूर्व प्रधान भरत नेगी ने कहा कि अनुसूचित जाति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 20 March 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
सिलंगा ग्राम पंचायत के रंगचौंणा तोक में पेयजल संकट

सरकार भले ही हर घर नल हर घर जल या जल जीवनमिशन योजना से प्रत्येक परिवार को पेयजल मुहैया करने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सिलंगा ग्राम पंचायत का रंगचौंणा तोक आज भी पानी की कमी से जूझ रहा है। शिकायत करने के बाद भी पेयजल विभाग लापरवाह बना है। पूर्व प्रधान सिलंगा भरत नेगी का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत का रंगचौंणा तोक जिसमें अधिकांश अनुसूचित जाति के लोग निवासरत हैं, उन्हें सरकार की इस योजना का अभी तक लाभ नहीं मिल पा रहा है। मात्र दिखावे के लिए घरों में संयोजन दे दिये गये हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है।

ग्रामीण राजी देवी, बलवंत राम, महेश कुमार, रमेश राम आदि कहा कि पानी न होने के कारण ग्रामीणों का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था करने में ही लग जाता है। पूर्व प्रधान भरत नेगी ने बताया कि इस संबंध में गत दिनों मेहलचौंरी में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में भी संस्थान के जेई को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है। कहा कि यदि शीघ्र ग्रामीणों को पानी मुहैया नहीं होता है तो वे ग्रामीणों के साथ चक्का जाम करने का विवश होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें