सिलंगा ग्राम पंचायत के रंगचौंणा तोक में पेयजल संकट
सरकार हर घर नल हर घर जल योजना के तहत पेयजल मुहैया कराने का दावा कर रही है, लेकिन सिलंगा ग्राम पंचायत का रंगचौंणा तोक पानी की गंभीर कमी से जूझ रहा है। पूर्व प्रधान भरत नेगी ने कहा कि अनुसूचित जाति के...

सरकार भले ही हर घर नल हर घर जल या जल जीवनमिशन योजना से प्रत्येक परिवार को पेयजल मुहैया करने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सिलंगा ग्राम पंचायत का रंगचौंणा तोक आज भी पानी की कमी से जूझ रहा है। शिकायत करने के बाद भी पेयजल विभाग लापरवाह बना है। पूर्व प्रधान सिलंगा भरत नेगी का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत का रंगचौंणा तोक जिसमें अधिकांश अनुसूचित जाति के लोग निवासरत हैं, उन्हें सरकार की इस योजना का अभी तक लाभ नहीं मिल पा रहा है। मात्र दिखावे के लिए घरों में संयोजन दे दिये गये हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है।
ग्रामीण राजी देवी, बलवंत राम, महेश कुमार, रमेश राम आदि कहा कि पानी न होने के कारण ग्रामीणों का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था करने में ही लग जाता है। पूर्व प्रधान भरत नेगी ने बताया कि इस संबंध में गत दिनों मेहलचौंरी में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में भी संस्थान के जेई को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है। कहा कि यदि शीघ्र ग्रामीणों को पानी मुहैया नहीं होता है तो वे ग्रामीणों के साथ चक्का जाम करने का विवश होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।