Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीUttarakhand Open University Course Insights Shared at Talwandi College

छात्र छत्राओं को दी पाठ्यक्रमों की जानकारी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रचार प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी का किया भर्मण

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 6 Sep 2024 03:28 PM
share Share

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा महाविद्यालय तलवाडी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज की जानकारी दी गई। विशेषज्ञ के रूप में डॉ श्याम सिंह कुंजवाल एवं डॉ बालम दफौटी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्य, पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया तथा विधार्थी केन्द्रित कार्यप्रणाली की विस्तारपूर्वक व्याख्या कर दूरस्थ शिक्षा के अनेक लाभ गिनाए। प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि कामकाजी तथा भौतिक उपस्थिति से वंचित वर्गो हेतु वर्तमान युग में दूरस्थ शिक्षा सुनहरा अवसर प्रदान करती है। मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ० शंकर राम ने महाविद्यालय स्थित केंन्द्र की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में इस दूरस्थ अंचल के केंद में अनेको विद्यार्थी मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज से लाभांवित हो रहे है। महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. ललित जोशी द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा आर्य, डॉ. नीतू पांडे, सुधा राना, अनुज कुमार, मनोज कुमार, डॉ निशा ढोंढियाल, महीपाल सिंह समेत कई लाभार्थी प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें