Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsUrvashi Rautela Visits Badrinath and Kedarnath with Family

बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बदरी-केदार के दर्शन किए

बदरीनाथ,संवाददाता। वालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मंगलवार को पारिवारिक सदस्यों के साथ मंगलवार कोबालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने बदरी-केदार के द

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 24 Sep 2024 02:07 PM
share Share
Follow Us on

वालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मंगलवार को पारिवारिक सदस्यों के साथ मंगलवार को बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए। उनके साथ माता मीरा रौतेला तथा भाई यशराज रौतेला भी दर्शन को पहुंची। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम के दर्शन से वह अविभूत है। कोटद्वार उत्तराखंड की मूलनिवासी वर्तमान में मुंबई में निवास कर रही बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सिंह साब द ग्रेट और सनम रे सहित कई फिल्मों तथा धारावाहिकों में अभिनय किया है इससे पहले उन्होंने कई ब्यूटी कांटेस्ट के खिताब भी जीते है। अभी बालीवुड में उनकी अभिनय यात्रा जारी है। मंदिर में दर्शन पश्चात प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने उर्वशी रौतेला को‌ भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया। उर्वशी ने बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए।

इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल,धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान वेदपाठी रविंद्र भट्ट,तीर्थ पुरोहित मौनू पंचभैया, जेई गिरीश रावत,डा. हरीश गौड़ अजीत भंडारी योगंबर नेगी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें