Training Program for Primary School Teachers in Mathematics and English at Gauchar डायट चमोली में अंग्रेजी भाषा तथा गणित का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsTraining Program for Primary School Teachers in Mathematics and English at Gauchar

डायट चमोली में अंग्रेजी भाषा तथा गणित का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

डायट चमोली में अंग्रेजी भाषा तथा गणित का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न डायट चमोली में अंग्रेजी भाषा तथा गणित का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 30 March 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
डायट चमोली में अंग्रेजी भाषा तथा गणित का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालयों के 35 अध्यापक व अध्यापिकाओं को गणित एवं अंग्रेजी विषय में अभिवृद्धि से संबंधित संबोधों पर प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में विजय बल्लभ चमोली तथा रेखा बिष्ट ने कार्य किया l प्रशिक्षण में समन्वयक का कार्य डायट संकाय सदस्य मृणाल जोशी ने किया। समन्वयक मृणाल जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा में निपुण बनाना और गणित विषय के के सम्बोधों का विकास करना था l संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि गणित और अंग्रेजी विषय के डर को प्राथमिक शिक्षकों को दूर करना होगा। उन्हें किस प्रकार इन विषयों को सरल बनाया जाए इस विषय पर आगे बढ़ना होगा। अंग्रेजी में शिक्षकों को चाहिए कि वह अंग्रेजी वाक्यों का अधिक से अधिक प्रयोग अपनी कक्षा में करें। साथ ही गणित और भाषा में निपुण भारत के उद्देश्यों की ओर भी आगे बढ़ें l मौके पर योगेंद्र सिंह, नीतू सूद, सुमन भट्ट, डॉ. कमलेश मिश्र, देव दानू, ओमपाल सिंह, मनीष चौहान, भारती गौतम, रजनी रावत, संजू चौधरी शकुंतला नैनवाल, रजनी उनियाल, आदित्य कुमार, सुरेंद्र शाह, तरुण सिंह, विजय लाल, आकाश सिंह ,कमलेश्वर प्रसाद, राजकुमार पासवान, देवेंद्र सिंह, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।