गौचर में बाइक खाई में गिरी, एक की मौत
गुरुवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर में एक बाइक दुर्घटना में 25 वर्षीय संतोष सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरा युवक, 26 वर्षीय कृष्णा नेगी घायल हो गया है और उसका अस्पताल में...
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को गौचर में एक बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। कर्णप्रयाग थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे पुलिस चौकी गौचर को सूचना मिली कि एक बाइक गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी। गौचर में बीआरओ ग्रीफ ऑफिसर मेस के पास बाइक सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार दोनों युवक भी खाई में गिर गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही चौकी गौचर से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवकों को रेस्क्यू कर गौचर अस्पताल पहुंचाया। चौकी इंचार्ज गौचर मानवेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि दुर्घटना में 25 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र सुमन सिंह, निवासी ग्राम पुडियानी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 26 वर्षीय कृष्णा नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी घायल हो गया। कृष्णा का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।