पर्यावरण मित्र के निधन पर शोक
नगर पंचायत गैरसैंण में कार्यरत पर्यावरण मित्र दिनेश कुमार (52 वर्ष) की सोमवार रात हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। उनके आकस्मिक निधन पर मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। नगर पंचायत के अन्य सदस्यों...

नगर पंचायत गैरसैंण में पर्यावरण मित्र के पद पर कार्यरत दिनेश कुमार 52 वर्ष की सोमवार रात हृदय गति रुकने के मृत्यु हो गयी। उनके आकस्मिक निधन के कारण मंगलवार को नगर पंचायत प्रांगण में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन भी रखा गया। नपंअ मोहन भंडारी ने कहा कि दिनेश कुमार बहुत मिलनसार एवं कर्तव्य निष्ठ कर्मचारी था तथा नगर पंचायत गठित होने से लगातार अपनी सेवाएं दे रहा था। शोक सभा में नगर पंचायत में कार्यरत पर्यावरण मित्रों के साथ ही नपंअ मोहन भंडारी, वार्ड सभासद मंगलनारायण, हरेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह, सोनाली शाह, उमा देवी, पुष्पा देवी एवं दयाल सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।