Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsTraffic Rules Enforcement Officials Conduct Surprise Checks on Badrinath Highway

यातायात नियमों के पालन के लिए प्रशासन ने संभाली कमान

सुरक्षित यातायात के लिए प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी और परिवहन अधिकारी ने बदरीनाथ हाईवे पर औचक निरीक्षण किया। 30 वाहनों का चालान किया गया और एक वाहन को सीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 29 Nov 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

सुरक्षित यातायात और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अब प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरने लगे हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय और सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बदरीनाथ हाईवे पर संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने 30 वाहनों का चालान किया और एक वाहन को सीज किया। निरीक्षण के दौरान, सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि चालान किए गए वाहनों में ओवर स्पीड के 15, ड्राइविंग लाइसेंस न होने के 8, सीट बेल्ट न पहनने के 4 और बिना हेलमेट के 2 चालान किए गए। इसके अलावा, फिटनेस सर्टिफिकेट न होने के कारण एक वाहन को सीज भी किया गया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि यदि सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो न केवल वे, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें