यातायात नियमों के पालन के लिए प्रशासन ने संभाली कमान
सुरक्षित यातायात के लिए प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी और परिवहन अधिकारी ने बदरीनाथ हाईवे पर औचक निरीक्षण किया। 30 वाहनों का चालान किया गया और एक वाहन को सीज...
सुरक्षित यातायात और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अब प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरने लगे हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय और सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बदरीनाथ हाईवे पर संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने 30 वाहनों का चालान किया और एक वाहन को सीज किया। निरीक्षण के दौरान, सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि चालान किए गए वाहनों में ओवर स्पीड के 15, ड्राइविंग लाइसेंस न होने के 8, सीट बेल्ट न पहनने के 4 और बिना हेलमेट के 2 चालान किए गए। इसके अलावा, फिटनेस सर्टिफिकेट न होने के कारण एक वाहन को सीज भी किया गया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि यदि सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो न केवल वे, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।