बदरीनाथ हाईवे पर निरीक्षण किया
गोपेश्वर में सुरक्षित यातायात के लिए प्रशासन के अधिकारी सड़क पर निरीक्षण कर रहे हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी और सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने मिलकर निरीक्षण किया। इस दौरान 30...
गोपेश्वर। सुरक्षित यातायात और ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अब प्रशासन के बड़े अधिकारियों और सम्भागीय परिवहन के अधिकारी सड़क पर स्वयं निरीक्षण के लिए उतरे हैं। सुरक्षित यातायात को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों पर शुक्रवार को छिनका में उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय और सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने संयुक्त निरीक्षण किया। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 30 वाहनों के चालान किए और एक वाहन सीज किया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान जिन वाहनों का चालान किया गया। उनमें ओवर स्पीड के 15, ड्राइविंग लाइसेंस के 8, सीट बेल्ट के 4 बिना हेलमेट के 2 चालान किए गए तथा एक वाहन को फिटनेस सर्टिफिकेट न होने के कारण सीज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।