Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsTraffic Awareness Campaign in Gopeshwar Students Educate Public on Road Safety

रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया

गोपेश्वर में पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया। इसमें स्कूलों के छात्रों ने रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व को बताया। छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 13 Feb 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
रैली निकालकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया

यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक और प्रेरित करने के लिए गुरुवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर और श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। अभियान की शुरुआत एक रैली से की गयी। छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के संदेश के पोस्टर और बैनर और नारों से नगर क्षेत्र में मार्च किया। रैली के बाद छात्रों ने पेट्रोल पंप के पास नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नाटकों ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खतरों को बताया। तेज गति, नशे में गाड़ी चलाना और हेलमेट नहीं पहनने के खतरों के बारे में नुक्कड़ नाटक से जानकारी दी गयी। नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने यमराज का रूप धारण कर और सड़क सुरक्षा उल्लंघनों के परिणामों के बारे में लोगों को चेताया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राऐं और शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें