मौसम सुहावना होते ही चोपता-तुंगनाथ हुए गुलजार
तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजाओं के होते हैं दर्शन तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजाओं के होते हैं दर्शन
पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम सुहावना होने के बाद पर्यटन व धार्मिक स्थल गुलजार हो गए हैं। चोपता और तुंगनाथ में हजारों सैलानी पहुंचे हैं। इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलने से लोगों के चेहरों पर रौनक बिखरी है। इन दिनों तुंगनाथ में भगवान शिव की आराधना के लिए देश के विभन्न राज्यों से श्रृद्धालु आए हैं। अगस्त और सितंबर माह में बरसात के कारण बदरीनाथ व हेमकुंड धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई थी। इसके अलावा पर्यटन स्थल भी सूने पड़े थे। लेकिन अब मौसम सुहावना होने के बाद गढ़वाल के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। गोपेश्वर-मंडल रोड़ पर चोपता से करीब चार किलोमीटर की चढ़ाई पार करने के बाद तुंगनाथ पहुंचने पर पर्यटक खुशी से झूम रहे हैं। हरे-भरे बुग्याली क्षेत्र होने से वहां पर्यटकों की भीड़ लगी है। कठिन चढ़ाई चढने के बाद मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो रहे हैं। तुंगनाथ को पंचकेदारों में तृतीय केदार के नाम से जाना जाता है। यहां पर भगवान शिव की भुजाओं के दर्शन होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।