राप्रावि चोपता में स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ
विकास खंड नारायबगड़ के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता में 15 अगस्त से स्मार्ट कक्षाओं के संचालन शुरू हो गया है। स्मार्ट कक्षाओं के शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व़ गौर सिंह नेगी के सुपुत्र...
विकास खंड नारायबगड़ के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता में 15 अगस्त से स्मार्ट कक्षाओं के संचालन शुरू हो गया है। स्मार्ट कक्षाओं के शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व़ गौर सिंह नेगी के सुपुत्र बालम सिंह नेगी ने किया। एसएमसी के अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत ने बताया कि सभी अभिभावकों के सहयोग से प्रोजेक्टर को खरीदा गया एवं निवर्तमान ज्येष्ट प्रमुख गंभीर सिंह मिंगवाल के द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया एवं स्कूली छात्रों को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नरेंद्र भंडारी, सहायक अध्यापक पीएन सती, गजपाल सिंह नेगी, पुष्पा सती ने लोगों का आधार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल,मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, सरिता देवी, ईशा देवी समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।