हर पोलिंग स्टेशन पर एक महिला कार्मिक की तैनाती
गोपेश्वर, संवाददाता। नगर निकाय के लिए सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी की
नगर निकाय के लिए सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मतदान कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। जिले की चार नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायत में बनाए गए 80 पोलिंग बूथों के लिए 23 रिजर्व पार्टी सहित 103 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिसमें 412 कार्मिकों की तैनाती की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक द्वितीय के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती की गई है। निकाय चुनाव के पोलिंग कार्मिकों का सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन किया गया। कार्मिकों के दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन में निकायवार पोलिंग पार्टियां बनाई गई।
रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी, नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक धर्म सिंह, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।