Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsRun for Unity Event Celebrates Sardar Patel s Birth Anniversary in Gopeshwar

रन फॉर यूनिटी के लिए सभी दौड़े

गोपेश्वर,संवाददाता। भारत के पहले गृह मंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 29 Oct 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पहले गृह मंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गोपेश्वर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। देश की एकता के संदेश और संकल्प की इस दौड और मार्च में खिलाड़ी, पुलिस सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, युवा, बच्चों ने प्रतिभाग किया‌ । रन फॉर यूनिटी में जनपद स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापक-अध्यापिकाओं शिक्षण-संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, सामाजिक कार्य-कर्ताओं एवं अन्य विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागियों का पंजीकरण कर उन्हें कूपन आबंटित किये गये। रन फार यूनिटी में 200 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के समापन पर पुरुष एवं महिला वर्ग में लॉटरी के माध्यम से 10-10 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया‌। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें