पंचाली कौथिग अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें पुरस्कृत
15 जनवरी से राइंका पंचाली में आयोजित रंगीलो कौथिग पंचाली का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण एवं लक्की ड्रा के साथ हुआ। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश ने बिना सरकारी सहायता के मेले को सफल बनाने...
15 जनवरी से राइंका पंचाली के खेल मैदान में आयोजित हो रहा रंगीलो कौथिग पंचाली शनिवार को पुरस्कार वितरण एवं लक्की ड्रा खुलने के साथ ही संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने बगैर सरकारी सहायता से गत पांच से मेला आयोजित करने पर मेला समिति की सराहना की। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष वीरेन्द्र लाल ने सहयोग देने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मेले में विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिताओं एवं खेलों में स्थान पाने वाली टीमों को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर संचालक मुकेश कंडारी, प्रधान पुष्पा देवी, प्रधान गोर्वधन प्रसाद बरमोला, पूर्व क्षेपंस गमाली राम, पूर्व सरपंच पदम सिंह, किशोर कोलखी, आनंद रावत, राकेश रावत, अबल सिंह आदि मेला समिति के सदस्य एवं मेलार्थी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।