Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीProtest Against New Pension Scheme in Uttarakhand Black Day Observed

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने काला दिवस मनाया

गोपेश्वर,संवाददाता। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आवाहन पर मंगलवार को नई

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 1 Oct 2024 03:38 PM
share Share

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आवाहन पर मंगलवार को नई पेंशन योजना के विरोध में गोपेश्वर में काला दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा चमोली के अध्यक्ष पीएस फरस्वान ने बताया कि एनपीएस और यूपीएस के विरोध तथा ओपीएस के समर्थन के लिए सभी शिक्षक-कर्मचारी मंगलवार रात्रि 8 से 9 बजे तक अपने घरों की लाइट बंद रखेंगे। जिला महासचिव सतीश कुमार ने बताया कि प्रान्तीय नेतृत्व बहुत ही जल्दी एक बड़े आन्दोलन को करने जा रही है। जनपद चमोली मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बावजूद भी शिक्षक तथा कर्मचारियों ने प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर काली टोपी, काला मास्क पहनकर तथा काला फीता बांधकर काला दिवस मनाया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा चमोली के प्रतिनिधि मंडल ने कहा उत्तराखंड राज्य में 1 अक्तूबर 2005 को शिक्षक-कर्मचारियों की पुरानी जीएफ पेंशन को बंद कर नई पेंशन योजना (एनपीएस) लागू की गई। नई पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षक कर्मचारी जैसे-जैसे सेवानिवृत होते गयेऔर उनको एनपीएस के तहत जो पेंशन मिली और मिल रही है उससे उनका एक दिन का गुजारा भी नहीं हो पा रहा है। लंबे समय से पुरानी जीपीएफ पेंशन की बहाली के लिए आंदोलित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें