Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsPreparations for Char Dham Yatra Police Meeting with Hotel Owners in Gopeshwar

यात्रा तैयारियों को लेकर की बैठक

चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए गोपेश्वर में पुलिस ने होटल, रैन बसेरा और होम स्टे के स्वामियों की बैठक की। थानाध्यक्ष ने दिशा-निर्देश दिए कि सभी प्रतिष्ठानों का पंजीकरण करना होगा, CCTV कैमरे लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 13 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
यात्रा तैयारियों को लेकर की बैठक

चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनज़र गोपेश्वर में रविवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी होटल, रैन बसेरा, होम स्टे और लॉज के स्वामियों और संचालकों की आवश्यक बैठक की। इस बैठक में, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराया। बताया कि सभी होटल मालिक और संचालक अपने प्रतिष्ठानों का पंजीकरण आगंतुक काउंटर पर चस्पा करेंगे। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, सभी होटल, होम स्टे और रेस्टोरेंट में वॉयस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। आगंतुक रजिस्टर में प्रत्येक ठहरने वाले यात्री या समूह में आने वाले सभी यात्रियों का पहचान पत्र (आईडी) लिया जाएगा और उनका पूरा विवरण, वाहन संख्या सहित, रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। साथ ही रेट लिस्ट को रिसेप्शन पर प्रदर्शित करेंगे। यात्रियों के आगमन और प्रस्थान का समय और दिनांक सहित एंट्री रजिस्टर में दर्ज की जाएगी। कोई भी होटल या होम स्टे संचालक शराब या मादक पदार्थों की बिक्री नहीं करेगा और उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें