गैरसैंण मेले की तैयारियां हुयी प्रांरभ
गैरसैंण मेले की तैयारियां हुयी प्रांरभ
राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैंण के खेल मैदान में आयोजित होने वाले कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। प्रमुख गैरसैंण शशि सौरियाल ने बताया कि मेला 4 से 8 नवंबर तक आयोजित होगा। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। बताया कि मेले के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया गया है। प्रथम दिन सीएम द्वारा मेले के उदघाटन के पश्चात विभिन्न विद्यालयों के रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी की संध्या, दूसरे दिन लोक गायक मृनाल रतूड़ी, तीसरे दिन मां पाथावार संगीत संध्या, चौथे दिन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण संध्या तथा अंतिम दिन घन श्याम गैरोला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपरांत लक्की ड्रा खोलने के साथ मेला का समापन होगा। इस बीच पांच दिनों में महिला मंगल दलों एवं विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉलीबाल, महिला रस्सा-कस्सी व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताएं भी संपन्न होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।