Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsPolice Seize Illegal Liquor in Gopeshwar During Check

गोपेश्वर में कार से पकड़ी बारह पेटी अंग्रेजी शराब

गोपेश्वर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में गोपेश्वर थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 18 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
 गोपेश्वर में कार से पकड़ी बारह पेटी अंग्रेजी शराब

गोपेश्वर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोपेश्वर में कार से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। गोपेश्वर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान मवार रात को कार से 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी। पुलिस ने बताया कि जिस कार से अंग्रेजी शराब पोटियां पकड़ी गई। उसका चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि पुलिस की टीम ने सोमवार रात गश्त के दौरान गोपेश्वर नगर में बाईपास रोड केंद्रीय विद्यालय के निकट एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसका चालक अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार की तलाश लेने पर 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में‌ गोपेश्वर के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह,हेड कांस्टेबल विवेक, हरेंद्र, प्रदीप कुकरेती, अंकित पोखरियाल, राजेन्द्र रावत शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें